आबकारी विभाग की ओवर रेटिंग के खिलाफ शराब ठेकों पर ताबड़तोड़ कारवाई, कइयों के चालान काटे
देहरादून। अनियमितता एवं ओवररेटिंग की शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर टीम ने जिलेभर में शराब की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान शराब के ठेकों पर पांच से 20 रुपये तक की ओवररेटिंग होती मिली। इसके अलावा अन्य खामियां भी पाई गईं। इन सभी ठेकों पर आबकारी नीति के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद डीएम सोनिका ने जिले में शराब के ठेकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण करें। शराब की दुकानों में खामियां पाए जाने पर आबकारी नीति के तहत कार्रवाई की जाए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन को छापों की निगरानी के निर्देश दिए। इस पर उप जिलाधिकारियों एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से डोईवाला, ऋषिकेश, देहरादून, रायपुर, मसूरी, विकासनगर क्षेत्र में शराब की दुकानों पर छापा मारा। वहीं, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, हरिद्वार रोड, केदारपुरम, सर्वे चौक, राजपुर रोड, रायपुर, लालतप्पड़, हरर्बटपुर, रानीपोखरी आदि स्थानों पर दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पांच से 20 रुपये तक की ओवररेटिंग पाई गई। सर्वे चौक, चूना भट्टा, हरबर्टपुर में शराब के ठेकों पर सर्वाधिक ओवररेटिंग मिली। कई दुकानों पर बार कोड चस्पा नहीं मिला। कई ठेकों पर पीओएस मशीन नहीं पाई गई। सीसीटीवी कैमरे भी नदारद थे। मूल्य सूची में पूरा विवरण नहीं लिखा था।