सोशल मीडिया के जरिये युवती को बदनाम करने की धमकी देने वाले युवक पर मुकदमा

देहरादून। साथ बिताए हुए पलों की फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करके बदनाम करने की धमके देने वाले युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सात वर्ष तक युवती से चली दोस्ती टूटी तो आरोपी इसके बाद सोशल साइटों पर युवती को परेशान करता रहा। उसने पीड़िता को अलग-अलग नंबरों से फोन किए। निजी पलों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि थानाक्षेत्र निवासी युवती बीपीएड की पढ़ाई कर रही है। उसकी स्कूल पढ़ाई केंद्रीय विद्यायल से हुई। पढ़ाई के दौरान 2014 में उसकी दोस्ती साथ में पढ़ने वाले शिवम चौधरी पुत्र पुष्पेंद्र कुमार मूल निवासी जाट कॉलोनी, मुजफ्फरनगर से हुई। वर्ष 2019 में दोनों की दोस्ती टूट गई। आरोप है इसके बाद सोशल साइटों पर अलग-अलग एकाउंट बनाकर शिवम उसे परेशान करता है। जहां वह पढ़ाई कर रही हैं वह परिचितों और परिजनों को भी फोन करता है। पीड़िता का आरोप है कि उसने निजी पलों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी। परेशान पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।