Uncategorizedउत्तराखंडराजनीति
ऋषिकेश कांग्रेस में बगावत, सजवाण निर्दलीय ठोकेंगे ताल

देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश कांग्रेस में बड़ी बगावत हो गई है। पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कांग्रेस से टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सजवाण कल 28 जनवरी को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी ऋषिकेश विधानसभा से नामांकन करेंगे। बता दे कि कांग्रेस ने इस बार चुनाव में युवा कोटे से जयेंद्र रमोला पर दांव खेला है। वहीं भाजपा ने इस बार भी निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को रिपीट किया है। इस बार ऋषिकेश विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा।