देहरादून। महिला मरीज के साथ छेड़खानी करने के आरोप में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने क्लीनिक के बाहर हंगामा भी किया था। देर रात पुलिस को तहरीर दी गई, जिसमें प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
घटना पटेलनगर थाने के कारगी क्षेत्र स्थित एक क्लीनिक में सोमवार रात हुई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उन्हें सोमवार शाम से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके इलाज के लिए वह करीब साढ़े आठ बजे डॉ. अहमद के क्लीनिक में गईं। वहां डॉ. अहमद ने इशारे से नर्स को बाहर भेज दिया। इसके बाद वह जांच के बहाने उनके साथ छेड़खानी करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर ने धमकी दी। आरोप है कि डॉक्टर ने अपनी पहुंच ऊपर तक होने की बात कही। महिला के शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने क्लीनिक पर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने ले आई। एसएचओ पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि महिला के आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।