देहरादून। ऋषिकेश में शराब तस्करों और यूट्यूबर के झगड़े के बाद एसएसपी ने क्षेत्र में शराब तस्करों पर कार्रवाई की समीक्षा की। आठ माह की समीक्षा में एसओजी देहात पूरी तरह से विफल पाई गई। एसएसपी ने एसओजी देहात को भंग कर दिया। इसके सभी 11 सदस्यों को मुख्य एसओजी में तैनात कर दिया है। इसके अलावा ऋषिकेश और रायवाला थाने के 37 पुलिसकर्मियों को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इन्हें दूसरे थानों में तैनाती दी गई है। एसएसपी देर शाम तक ऋषिकेश कोतवाली की समीक्षा की।
बता दें कि पिछले दिनों शराब तस्करों ने यूट्यूबर योगेश डिमरी के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपी सुनील उर्फ गंजा को गिरफ्तार कर लिया था। इस प्रकरण से जुड़े झगड़े में ऋषिकेश थाने में तीन और मुकदमे दर्ज किए गए। सारे घटनाक्रम के बाद एसएसपी अजय सिंह मंगलवार को ऋषिकेश पुलिस के कामों की समीक्षा करने पहुंचे। सवाल उठ रहे थे कि ऋषिकेश और इसके आसपास के ड्राई एरिया (शराब बिक्री प्रतिबंधित क्षेत्र) में पुलिस की शह पर शराब तस्कर फल फूल रहे हैं। इस पर एसएसपी ने आठ महीनों में हुई कार्रवाई की भी समीक्षा की।