देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने शनिवार को बदरीनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक लखपत सिंह बुटोला व मंगलौर से नवनिर्वाचित विधायक काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को शपथ दिलाई। स्पीकर ने फोनों विधायकों से राज्य हित में सहयोग करने की अपील की। शपथ के बाद दोनों विधायकों ने स्पीकर का आभार जताते हुए जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
विधानमंडल दल व प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया अभिनंदन
उप चुनाव में जीते कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायक काज़ी निजामुद्दीन व लखपत बुटोला को आज विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी द्वारा शपथ दिलाए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल व प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कक्ष में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ विधायक ममता राकेश व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शाल पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर काज़ी निजामुद्दीन और लखपत बुटोला का स्वागत व अभिनंदन किया।