देहरादून। सरकार ने शुक्रवार को डॉ तारा देवी आर्य को स्वास्थ्य महकमे का DG बनाने के साथ ही कई Doctors को बदल के बड़े ओहदे पर प्रभारी CMO-CMS और Director बना दिया.कई CMOs हटा दिए गए.स्वास्थ्य-चिकित्सा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की मंजूरी के बाद सचिव डॉ R राजेश कुमार ने तबादलों को अंजाम दिया.
डॉ तारा को 182,200-22,41,00 के वेतनमान में प्रोन्नत कर चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमे का महानिदेशक बना दिया.इसके साथ ही कई प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी-प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक-प्रभारी निदेशक इधर-उधर कर दिए.पिछले कुछ दिनों से महकमे में तबादलों को रोजाना अंजाम दिया जा रहा है.
इस फेरबदल से 21 जूनियर-सीनियर Doctors प्रभावित हुए.अधिकांश को मौजूदा वेतनमान से ऊपर के ओहदे का तोहफा मिला.कुछ को मौजूदा पद पर ही भेजा गया तो कुछ को समकक्ष पर.रुद्रप्रयाग-चम्पावत के CMOs को हटा दिया गया.रुद्रप्रयाग के CMO डॉ हरीश चन्द्र मर्तोलिया को महानिदेशालय में लाया गया.चम्पावत के CMO डॉ KK अग्रवाल को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बना दिया गया.
डॉ चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को जिला अस्पताल हरिद्वार से महानिदेशालय में प्रभारी निदेशक भेज दिया गया है.डॉ विजय सिंह को रुद्रप्रयाग का प्रभारी CMO,डॉ राजकेश पांडे को चमोली का प्रभारी CMO,डॉ देवेश चौहान को चम्पावत का प्रभारी CMO,डॉ कुमार आदित्य को बागेश्वर का प्रभारी CMO, डॉ हरीश पन्त को नैनीताल का प्रभारी CMO,डॉ श्याम विजय को टिहरी का प्रभारी CMO और डॉ RK सिंह को हरिद्वार का प्रभारी CMO बना दिया गया.
डॉ विजयेश भारद्वाज को कोटद्वार के उप जिला अस्पताल से ला के हरिद्वार में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (जिला अस्पताल) बनाया गया.सरकार ने इस बार वरिष्ठता के मानक को दरकिनार किया और अपने हिसाब से तैनाती दी.अभी और Doctors के तबादले होने हैं.