
देहरादून। यूपी में अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही एक्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। चुनाव आयोग ने सात मार्च को साढ़े छह बजे से पहले एक्जिट पोल जारी करने पर रोक लगाई थी। उत्तराखंड के एक्जिट पोल को लेकर एबीपी गंगा न्यूज चैनल ने कांग्रेस सरकार बनने का अनुमान जताया है।
एबीपी के सर्वे में कांग्रेस को उत्तराखंड में 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि भाजपा को 40 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हें। जबकि कांग्रेस को 39.30 फीसदी वोट मिल रहे हैं। भाजपा को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है। सभी प्रमुख न्यूज चैनलों की ओर से सोमवार शाम साढ़े छह बजे एक्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाने लगे।