व्याख्यान में अंग्रेजी भाषा की विशेषता और महत्व पर प्रकाश डाला

देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के तत्वाधान में मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद द्वारा छठा मासिक व्याख्यान आयोजित किया गया। इस मौके पर परिषद की अकादमिक हैड डॉ इन्दिरा जुगरान, सम्पादक डॉ निशांत भटृ एवं डॉ मीरा कुमारी ने मासिक ई- पत्रिका ‘संचेतना’ के पंचम अंक का विमोचन किया।
अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ निशांत भट्ट ने अपने व्याख्यान में आधुनिक अंग्रेजी भाषा का इतिहास एवं उसकी उपयोगिता तत्कालीन समय में किस प्रकार महत्वपूर्ण है के बारे में विस्तृत जानकारी दी। व्याख्यान में अंग्रेजी भाषा की विशेषता, उसका दायरा एवं आज के समय में उसकी जरूरत पर प्रकाश डाला गया। अंग्रजी भाषा का मानव जीवन पर किस तरह प्रभाव पड़ा और आधुनिक युग में इसकी क्या प्रासंगिकता है। अंग्रेजी भाषा का प्रयोग विज्ञान, संचार , गणित ,पर्यटन और अनेक क्षेत्रों में हो रहा है। इससे आधुनिक भाषा के बढ़ते हुए स्तर का पता चलता है।
कार्यक्रम में डॉ इन्दिरा जुगरान, डॉ कुलदीप रावत, डॉ मणिकांत शाह, डॉ संजीब सिंह नंगी, डॉ अंकिता बोरा, डॉ शोबन सिंह कोहली, डॉ मीरा कुमारी, डॉ पूजा भंडारी, डॉ दिनेश भट्ट, डॉ अशोक जोशी, डॉ श्रद्घा समेत अनेक शिक्षक शामिल रहे।