अपराधउत्तराखंड

मल्टीलेवल मार्केटिंग के नाम पर एक अरब से ज्यादा की ठगी

खबर को सुने

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। खुलासे के बाद से वह लगातार कार्रवाई कर रही है। आशंका है कि मल्टीलेबल मार्केटिंग के नाम पर एक अरब से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई। इसमें पुलिस ने हैदराबाद से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के मुताबिक विभिन्न स्कीमों में निवेश के नाम पर 05 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी मामले मे एक महिला सहित 02 अभियुक्तों को हैदराबाद से किया गिरफ्तार किया गया है। आशंका है कि धोखाधड़ी एक अरब रुपये से अधिक की की गई। थाना विकासनगर जनपद देहरादून में प्राप्त हुआ जिसमें प्रवीण सिंह, अशोक मल्ल आदि 11 शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि कुछ व्यक्ति उनसे मिले जिनके द्वारा स्वंय को (1) holiday hutzz (2) HHZ international (3) Gulf coin gold (gcc) (4) gloriant holiday huttz Pvt Ltd (5) Insta gold (6) great life group (8) crptobull exchange आदि कम्पनियों का स्वामी होना बताते हुये उक्त कम्पनियों से सम्बन्धित विभिन्न स्कीमो में धन निवेश करने के एवज में 03 – 05 प्रतिशत का लाभ प्रदान करने की बात कही गयी। उनकी बातो में आकर शिकायतकर्ता एवं अन्य लोगों के द्वारा 05 करोड़ से अधिक की धनराशि निवेश किया गया। इंस्पेक्टर महेश्वर प्रसाद पुर्वाल के नेतृत्व में एसटीएफ एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की एक संयुक्त टीम गठित की गयी ।
टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातो, वेबसाइट तथा अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ताओं से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही आधुनिक तकनीको का प्रयोग कर अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त हैदराबाद में कही छिपे हुये है, जिस पर तत्काल टीम को हैदराबाद, आन्ध्र प्रदेश रवाना किया गया । जहां दो दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी की गई।
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त पिछले चार महीने से हैदराबाद के एक होटल मे छिप कर रह रहे थे, जिनके द्वारा लगभग 3.5 लाख रुपये का होटल बिल का भुगतान भी किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में सताक्षी शुभम और कैलाश निवासी मोहाली चण्डीगढ़ शामिल हैं। ऐसे बनाते थे ठगी का शिकार अभियुक्तगण विभिन्न फर्जी कम्पनियों की नाम पर वेबसाइट बनाकर आम लोगो से उक्त कम्पनियों की विभिन्न स्कीमो / क्रिप्टो के नाम पर धन निवेश करने तथा निवेश करने पर 03 – 05 प्रतिशत का लाभ प्रदान करने की बात कहते, साथ ही अन्य व्यक्तियों से धन निवेश कराने के एवज में और अधिक लाभ देने का प्रलोभन दिया जाता है। इस संगठित गिरोह द्वारा Multi Level Marketing की तर्ज पर जिसमे एक के नीचे दो लोगो को जोड़कर एक पूरी चेन बनायी गयी है। लोगो को अपने जाल मे फसाने के लिये इनके द्वारा शुरुआत में कुछ व्यक्तियो को लाभ होने की बात कहकर कुछ धनराशि वापस की जाती है, इसके बाद अधिक से अधिक धन प्राप्त कर फरार हो जाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button