मतगणना में 48 घण्टे शेष, जानिए कितने बजे तक आ जाएंगे चुनावी नतीजे

देहरादून। राज्य में किसकी सरकार बनेगी, यह दस मार्च को 12 बजे तक लगभग साफ हो जाएगा। मतगणना के शुरूआती तीन घंटे यह बताने के लिए काफी होंगे। क्योंकि दस मार्च को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी और अनुमान है कि साढ़े आठ बजे तक पहला रुझान भी सामने आ जाएगा।
देहरादून में मतगणना को लेकर मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सोमवार को ट्रेनिंग दी गई। किस तरह से मतगणना होगी और कोई चूक इसमें न हो, इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी गई।
मास्टर ट्रेनर पंचायती राज अधिकारी एमएम खान ने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम से मतों की गणना, वीवीपैट पर्चियों की गणना के अलावा कार्मिकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। इस दौरान कार्मिकों को समय पर मतगणना केन्द्र में पहुंचने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में मतगणना के लिए किए जाने वाले आवश्यक तैयारियों, कानूनी प्रावधान मतगणना एवं उसके बाद विभिन्न प्रारूपों में सूचनाओं का संकलन सहित अन्य जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, रिटर्निंग अधिकारी रायपुर मनीष कुमार, ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, देहरादून कैंट डॉ शिव कुमार बरनवाल, मसूरी नरेश दत्त दुर्गापाल, राजपुर रजा अब्बास, चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार, धर्मपुर आर के तिवारी, डोईवाला युक्ता मिश्रा, अधीक्षण अभियंता लो.नि. वि. डी. सी नौटियाल, के अलावा मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे।