अपराधउत्तराखंड

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशा मुक्त उत्तराखंड” अभियान को गति प्रदान कर रहे SSP मणिकांत मिश्रा

खबर को सुने

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशा मुक्त उत्तराखंड” अभियान को गति प्रदान कर रहे SSP मणिकांत मिश्रा

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख : दो अलग अलग कार्यवाहियों में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, करीब ₹16 लाख मूल्य की स्मैक (हेरोइन) बरामद !

🛑 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध नशे के कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं विशेष इकाइयों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में 12 जुलाई 2025 को थाना पुलभट्टा क्षेत्र एवं थाना नानकमत्ता क्षेत्र में पुलिस टीमों द्वारा की गई दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कुल 121.56 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹16 लाख से अधिक है।

पहली कार्रवाई – पुलभट्टा थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय तस्करों की गिरफ्तारी व भारी मात्रा में स्मैक बरामदगी

➡️ 12 जुलाई 2025 को पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में थाना पुलभट्टा एवं ANTF/SOG (UDN) की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र पुलभट्टा के अंतर्गत बरेली रोड स्थित राजपूत ढाबा के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक काले रंग की HF डिलेक्स मोटरसाइकिल (UP24AS4424) पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई, जिनके कब्जे से कुल 111.56 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निम्नानुसार हुई:
1. विरेस कुमार (30 वर्ष), पुत्र खान सहाय, निवासी भगवानपुर, थाना बिनावर, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश

2. हरनाम (42 वर्ष), पुत्र खान सहाय, निवासी भगवानपुर, थाना बिनावर, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश

➡️पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने यह स्मैक बदायूं जिले के ग्राम नूरपुर निवासी विजय नामक व्यक्ति से प्राप्त की थी। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुलभट्टा पर मुकदमा अपराध संख्या 101/2025, धारा 8/21/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है एवं उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है।

बरामदगी विवरण:
➡️111.56 ग्राम स्मैक (हेरोइन) – अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹15 लाख
➡️मोटरसाइकिल HF डिलेक्स, काले रंग की (UP-24-AS-4424)
➡️दो अदद मोबाइल फोन
➡️₹600 नकद राशि

दूसरी कार्रवाई – नानकमत्ता थाना क्षेत्र में चंपावत जिले के ‘मोस्ट वांटेड’ नशा तस्कर की गिरफ्तारी

➡️ इसी दिन, थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान चौकी प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत मच्छी झाला डैम के पास संदिग्ध व्यक्ति अभिषेक ओली को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:
☑️ अभिषेक ओली (30 वर्ष), पुत्र रमेश चंद्र ओली, निवासी मीना बाजार, लोहाघाट, जिला चंपावत
➡️अभिषेक ओली के विरुद्ध थाना नानकमत्ता पर मुकदमा अपराध संख्या 65/2025, धारा 8/21 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उक्त अभियुक्त जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट का ‘मोस्ट वांटेड’ तस्कर है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी NDPS Act के तहत तीन अभियोग (FIR संख्या – 17/2021, 13/2024, 09/2025) दर्ज हैं।

बरामदगी विवरण:
➡️10 ग्राम स्मैक (हेरोइन), पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी में
➡️₹10,700 नकद राशि
➡️दो अदद स्मार्ट फोन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का स्पष्ट संदेश
🛑 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोरतम कानूनी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। “नशा मुक्त उत्तराखंड” अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button