
देहरादून। कोविड के खिलाफ जंग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्केटर्स भी अपनी अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। कोरोना से सुरक्षित रहने को ‘किड्स वैक्सीनेशन’ के प्रति जागरूक करने के लिए skatethon का आयोजन 20 फरवरी को होने जा रहा है। एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड के सचिव व यति स्केट्स के संस्थापक अरविंद गुप्ता ने बताया कि 20 फरवरी को सुबह 7 बजे राजपुर रोड स्थित ओरिएंट सिनेमा हॉल से बहल चौक तक skatethon का आयोजन किया जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के करीब 50 स्केटर्स किड्स वैक्सीनेशन के प्रति हाथों में स्लोगन बोर्ड लेकर जागरूकता रैली निकलेंगे।
रैली के लिए पूर्व डीजीपी आईपीएस अनिल रतूड़ी को एसोसिएशन सचिव की ओर से निमंत्रण दिया गया है। गुप्ता ने बताया कि रैली के समापन पर 59वी नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। रैली ओरिएंट सिनेमा से बहल चौक से वापिस ओरिएंट पर ही सम्पन्न होगी।