
देहरादून। चारधाम यात्रा के शुरुआती 15 दिनों के लिए वीवीआईपी दर्शन टालने को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर आग्रह किया है। सीएस राधा की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि चूंकि इस साल चारधाम यात्रा के शुरूरती 15 दिनों के लिए ही करीब 10 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इसलिए जितना हो सके पहले दो हफ्तों में वीवीआईपी दर्शन टालने की कोशिश करें जिससे यात्रियों को दर्शन करने के किसी प्रकार की मुश्किलों का सामना न करना पड़े। देखें क्या लिखा है पत्र में –