ब्रेकिंग:: आम सभा में अभद्र व्यवहार करने पर महिला अधिवक्ता की सदस्यता छह माह के लिए निरस्त
देहरादून। बार एसोसिएशन की आम सभा में अध्यक्ष और सचिव से अभद्र व्यवहार करना एक महिला अधिवक्ता को भारी पड़ गया। एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने आपात बैठक बुलाकर महिला अधिवक्ता की बार एसोसिएशन की सदस्यता छह माह के लिए निष्कासित कर दी। आज दोपहर एक वरिष्ठ अधिवक्ता की लंबे समय बाद देहरादून बार एसोसिएशन में बतौर सदस्य विधिवत वापसी हुई। इस उपलक्ष्य में एसोसिएशन की ओर से आम सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान एक महिला अधिवक्ता ने सचिव अनिल कुमार शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया। आरोप है की महिला ने सचिव का कॉलर तक पकड़ लिया। बीचबचाव करने पहुंचे अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल को भी महिला ने खरी खोटी सुनाई जिससे सभा में उपस्थित वकीलों का पारा चढ़ गया। अधिवक्ताओं में व्याप्त रोष को देखते हुए बार कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई गई। अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से महिला अधिवक्ता की सदस्यता छह माह के लिए निरस्त कर दी गई है। अभद्र व्यवहार की आरोपी महिला अधिवक्ता पूर्व में बार एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुकी है।