
देहरादून। नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की मानसी नेगी ने स्वर्ण पदक जीतकर जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिया अपना टिकट पक्का कर लिया है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंसी विंग की प्रशिक्षु मानसी ने गुजरात में चल रही चैंपियनशिप के अंतिम दिन आज बालिका वर्ग की 10 किमी वॉक रेस स्पर्धा में 49:54 सेकंड के टाइमिंग के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि इस जीत के साथ मानसी अब 1 से 6 अगस्त तक कोलंबिया में होने वाली जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम से प्रतिभाग करेंगी। यह मानसी की पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। इससे पहले वे इसी साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20किमी वॉक रेस में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। मानसी की इस उपलब्धि से एथलेटिक्स संघ और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।