
देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। वे 12वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने धामी के नाम की घोषणा की। सूत्रों की माने तो 23 मार्च को भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा। विधायक दल की बैठक में धामी के नाम की घोषणा होने के बाद समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि भले ही खटीमा विधानसभा से वे चुनाव हार गए हो लेकिन मुख्यमंत्री की दौड़ में वे शुरुआत से ही आगे चल रहे थे। चुनाव से महज तीन महीने पहले ही धामी ने सूबे के मुखिया के रूप में कमान संभाली थी। चुनाव भी धामी के नेतृत्व में ही लड़ा गया और बकायदा प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने संबोधन में कई बार चुनावी सभाओं में धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा भी की थी। भले ही धामी चुनाव हार गए हों, लेकिन प्रदेश में भाजपा को मिले बहुमत से केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर से उनपर भरोसा जताया है। अब देखना ये है कि धामी कौनसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।