देहरादून। गोल्डकप क्रिकेट टूर्नामेंट के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट आज सुबह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मेन गेट बंद कर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उनके साथ इंटक के कार्यकर्ता समेत कुछ कांग्रेसी नेता शामिल हैं। धरने की सूचना होने पर कॉलेज गेट के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इंटक के प्रदेश महामंत्री पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज छेत्री ने कहा कि उत्तराखंड की क्रिकेट में यूपी के लोगों ने कब्जा कर लिया है और अब मनमाने तरीके से क्रिकेट गतिविधियां चलाई जा रही हैं। पहाड़ के युवाओं को मौका देने की बजाए ऊंची रसूख वालों और पैसे वालों को टीम में खिलाया जा रहा है। पहले कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी और अब पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट को इसलिए नजरंदाज किया जा रहा है क्योंकि ये भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करते आए हैं। इस दौरान कार्यकर्ता काले झंडे लेकर धरने पर बैठे रहे।
इधर करीब 10:15 बजे वन मंत्री सुबोध उनियाल स्पोर्ट्स कॉलेज के दूसरे गेट से प्रवेश कर सीधा क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे और उन्होंने टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। दोनों टीमें अपने तय समय पर मैदान पर पहुंच गई थीं लेकिन मुख्य अतिथि थोड़ा देरी से पहुंचे जिस कारण मैच करीब डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुआ। मैच विलंब होने के कारण 50 ओवर के मैच को 35 ओवर का कर दिया गया।