
देहरादून। उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर भाजपा नेताओं ने रविवार को मंथन किया। सोमवार को देहरादून में विधायक दल का नेता
चुने जाने के साथ ही सीएम के नाम की घोषणा होगी। उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस बैठक में प्रदेश भाजपा के नेताओं से भावी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर रायशुमारी की। दिल्ली में बैठकों का दौर खत्म होने के बाद कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी वापस देहरादून लौट रहे हैं।
इधर, बताया जा रहा है कि हाईकमान ने उत्तराखंड भाजपा नेताओं से साफ तौर पर कहा है कि वह एक नाम पर सर्वसम्मति बनाएं और बेवजह की बयानबाजी न करें। इसे भाजपा में धड़ेबाजी को खत्म करने के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि सर्वसम्मति से वह एक नाम कौन होगा, जिसे सीएम बनाया जाना है, यह अभी तक दिल्ली की बैठक में मौजूद भाजपा नेताओं तक नहीं बताया गया है। उन्हें कहा गया है कि सोमवार को देहरादून में ही यह नाम पर्यवेक्षक की मौजूदगी में फाइनल किया जाएगा। हालांकि अंदरखाने यह साफ तौर पर माना जा रहा है कि दिल्ली में मोदी-शाह की तरफ से नाम फाइनल है, उसे पार्टी फोरम में सार्वजनिक करना बाकी रह गया है।