उत्तराखंड
ब्रेकिंग:: उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस दिलीप जावलकर को गृह सचिव का अतिरिक्त प्रभार

देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस दिलीप जावलकर को चुनाव आयोग ने गृह सचिव की अहम जिम्मेदारी दी है। शासन की ओर से चुनाव आयोग को तीन आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे गए थे जिनमे से आयोग ने जावलकर का चयन कर उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी। बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश के बाद निवर्तमान गृह सचिव शैलेश बगौली को पद से हटाया गया था। बगौली वर्तमान में सचिव, मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी देख रहे हैं जबकि जावलकर के पास वित्त विभाग का जिम्मा है।