देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी ने देश के सामने जो विजन पेश किया उसका रिपोर्ट कार्ड भी रखा। जबकि कांग्रेस ने आज तक अपनी सरकारों का रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया। रविवार को डोईवाला विधानसभा के बालावाला में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के समर्थन में आयोजित जनसभा में नड्डा ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी सरकार है जिसने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की संस्कृति देश मे पेश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का विजन जनता के सामने रखा गया। अन्य विपक्षी दल अपने परिवार की पार्टी बनाकर कार्य करते हैं। गरीब ,वंचित, शोषित, दलित की तस्वीर यदि बदलने वाला कोई दल है तो वह भाजपा है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, महापौर सुनील उनियाल गामा, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close