
देहरादून। अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन दिनांक 27 अप्रैल से 5 मई तक रिपब्लिक ऑफ चाइना के चेंगडू में अयोजित होने जा रहे थॉमस कप में एक बार फिर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। साथ ही उनके पिता टीम कोच की जिम्मेदारी निभायेंगे। लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने गत वर्ष थाईलैंड में पहली बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता था जिसमें भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से पराजित किया था। तब फाइनल मैच में लक्ष्य ने इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग को सुरुवाती मैच में 8-21,21-17,21-16 से पराजित कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। जिसके लिए उनको मुंबई के ताज पैलेस में 1983 के क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव के हाथों से स्पोर्ट्स एस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। लक्ष्य ने हाल ही में फ्रैंच ओपन में तथा आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते है जिसके चलते उन्होंने इस वर्ष जुलाई में आयोजित होने वाले पेरिस ओलम्पिक हेतु क्वालीफाई कर लिया है और इस प्रकार वे उत्तराखंड से ओलम्पिक में प्रतिभाग करने वाले पहले बैडमिंटन खिलाड़ी होंगे।
उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, खेल सचिव अमित सिन्हा, उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने लक्ष्य को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।