उत्तराखंड
दिल्ली में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड में भी कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश, कमेटी गठित
देहरादून। दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुई घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मापदण्डों की जांच के लिए समिति का गठन किया है।
समस्त विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि, नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी, जिला अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। जांच समिति दो सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट आवास विभाग को उपलब्ध कराई।