शिक्षा

नवोदय विद्यालय की ई पत्रिका ‘The Pulse’ विमोचित, Alumini एसोसिएशन का हुआ गठन

देहरादून। जवाहर नवोदय विद्यालय, सैन्दवार (बिजनौर) में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर 2025 रविवार को किया गया, इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के पूर्व प्राचार्य व पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य  अमरीश चौहान जी द्वारा किया गया, जिन्होंने अतिथियों एवं पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके पश्चात वर्ष 2000 सत्र के पास आउट बैच की ओर से उपस्थित पूर्व प्राचार्यों एवं शिक्षकों को उपहार भेंट किये,इस अवसर पर विद्यालय की ई-पत्रिका “The Pulse” का विमोचन प्राचार्य महोदय द्वारा किया।

वर्ष 2000 सत्र के पुरातन छात्रों ने विद्यालय को आहूजा पोर्टबल म्यूजिक सिस्टम भेंट किया। कार्यक्रम संचालन शिक्षिका रीता सिंघल ने किया व राजीव सिंह, आलोक कुमार, सचिन राजपूत, पंकज सिंह, मुकेश गुप्ता,निरंकार सिंह, हरीश, जैनन्द्र, मयंक त्यागी,विकास, राजीव भारद्वाज, स्वाति चौधरी,एवं श्वेता अनुपम चौहान आदि ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।

जवाहर नवोदय विद्यालय, सैन्दवार (बिजनौर) के विद्यार्थियों के सतत कल्याण एवं सहयोग के उद्देश्य से पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा “JAAAS – Jawahar Navodaya Alumni Association Saindwar” नामक संस्था की स्थापना की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button