उत्तराखंड

डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की 03 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा

खबर को सुने

देहरादून- 07/07/2025

पंजाब का शातिर नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में

डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की 03 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा

घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से घटनाओं में चोरी की गयी लगभग 03 लाख रू० से अधिक मूल्य की ज्वैलरी हुई बरामद

अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ देहरादून आकर दिया था चोरी की घटनाओ को अंजाम

अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के है अपराधी, जो बंद घरों की रैकी कर देते है घटनाओ को अंजाम

पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त रेलवे पटरी पर घूमकर पटरी किनारे बंद घरों को करते हैं चिन्हित

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध उत्तराखंड तथा पंजाब मे विभिन्न अपराधों के आधा दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत

कोतवाली डोईवाला

घटना 01- वादी अंकित सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी चाँदमारी, कोतवाली डोईवाला, देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि वो सपरिवार अपने गांव गये थे तथा जब वह गांव से अपने घर वापस आये तो देखा कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर मे रखी ज्वैलरी चोरी कर ली थी। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-171/2025 धारा- 305 ए/324(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना 02 :वादी यशपाल सिंह चौहान पुत्र दयाल सिंह निवासी चाँदमारी कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि वो अपने परिवार सहित गर्मी की छुट्टियों में घूमने गये थे, जब छुट्टियों के बाद वो अपने घर वापस आये तो देखा कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से आभूषण चोरी कर लिए थे, प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 179/2025 धारा- 305ए बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना 03 :-वादी  केशवराम पुत्र जमनाप्रसाद निवासी गंगा एन्कलेव नकरौन्दा, हर्रावाला कोतवाली डोईवाला, देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि वो अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदारों के घर गये थे तथा जब वह अपने घर वापस आये तो देखा कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से ज्वैलरी चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 180/2025 धारा- 305ए/331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

लगातार हुई चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत उनके अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तथा सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में गिफ्त में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से दिनांक: 07-07-25 की मध्य रात्रि मे रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला, डोईवाला मे रात्रि गस्त/चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल एक अभियुक्त गौरव कुमार वर्मा पुत्र ब्रिजेश कुमार वर्मा निवासी ग्रा0 व पोस्ट तिलोई, थाना मोहनगंज, जिला अमेठी, उ0प्र0 हाल निवासी केयर ऑफ हैप्पी कंगनवाल, थाना साहनेवाला, जिला लुधियाना, पजांब उम्र-36 वर्ष को संदिग्धता के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त के कब्जे ज्वैलरी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त ज्वैलरी को डोईवाला क्षेत्र अलग अलग स्थानों पर बंद घरों से चोरी करना स्वीकार किया गया।

अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो अपने साथी के साथ रात्रि में रेलवे पटरी के किनारे बंद घरों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना से पूर्व भी अभियुक्त पंजाब से पहले हरिद्वार आए थे, जहां रात्रि के समय हरिद्वार से हुए देहरादून आए तथा हर्रा वाला क्षेत्र में रेलवे पटरी के किनारे बंद घरों की रैकी कर उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध डोईवाला के अतिरिक्त पंजाब के विभिन्न थानो मे भी चोरी व अन्य अपराधो के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। घटना में शामिल अभियुक्त के दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

गौरव कुमार वर्मा पुत्र ब्रिजेश कुमार वर्मा निवासी ग्रा0 व पोस्ट तिलोई थाना मोहनगंज, जिला अमेठी, उ0प्र0 हाल निवासी केयर ऑफ हैप्पी कंगनवाल, थाना साहनेवाला, जिला लुधियाना, पजांब, उम्र-36 वर्ष

1- मु0अ0स0- 171/25 धारा 305(ए),317(2) भा0न्या0सं0 कोतवाली डोईवाला

2- मु0अ0स0- 179/25 धारा 305(ए),317(2) भा0न्या0सं0 कोतवाली डोईवाला

3- मु0अ0स0- 180/25 धारा 305(ए),331(4),317(2) भा0न्या0सं0 कोतवाली डोईवाला

4- मु0अ0स0- 129/20 धारा 399/402 आईपीसी 25/4 आर्म्स एक्ट थाना फोकल प्वाइंट जिला लुधियाना पंजाब

5- मु0अ0स0- 173/20 धारा 379 आईपीसी थाना मोती नगर जिला लुधियाना पंजाब

6- मु0अ0स0- 111/21 धारा 399/402 आईपीसी थाना साहनेवाल जिला लुधियाना पंजाब

7- मु0अ0स0- 30/21 धारा 379/411 आईपीसी थाना सदर अहमद गढ़ जिला मलेर कोटला पंजाब

 

चोरी की 03 अलग- अलग घटनाओं में चोरी की गयी ज्वैलरी

 

 

 

 

 

 

01- व0उ0नि0 विनोद सिंह राणा, कोतवाली डोईवाला

02- उ0नि0 रघुवीर कपरवाण

03- हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी

04- का0 दिनेश रावत

05- का0 तरूण कुमार

06- कानि0 रविन्द्र टम्टा

07- कानि0 सचिन सैनी

08- कानि0 कुलदीप कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button