बागेश्वर में वनाग्नि मॉक ड्रिल: SDRF और विभागीय टीमों ने किया संयुक्त अभ्यास

जनपद बागेश्वर में वनाग्नि सम्बन्धी मॉक ड्रिल, SDRF ने वन विभाग, फायर सर्विस इत्यादि के साथ मिलकर वनाग्नि उन्मूलन का किया अभ्यास
देहरादून : आज 22 मार्च 2025 को वनाग्नि सम्बन्धी मॉक ड्रिल के अंर्तगत जिला नियंत्रण कक्ष, बागेश्वर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि जौलकांडे, वन प्रभाग बागेश्वर से लगभग 05 किमी दूर जंगलों में आग लगी है जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मॉक ड्रिल के दौरान स्टेजिंग एरिया से घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर फाइटिंग टीम व वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर वन में लगी आग पर काबू पाया व आग बुझाते समय घायल हुए एक व्यक्ति को स्ट्रेचर द्वारा 200 मीटर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास किया गया।