राजनीति
शहीद आंदोलनकारी रावत के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी पर कांग्रेसी पार्षद निलंबित

देहरादून। नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान शहीद राज्य आंदोलनकारी राजेश रावत के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी करने वाली महिला पार्षद को निलंबित किया गया है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने महिला पार्षद मीना बिष्ट का निलंबन पत्र जारी किया। साथ ही तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है। माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही आंदोलनकारियो का सम्मान किया है। इससे पूर्व हरीश रावत भी महिला पार्षद के बयान की निंदा कर चुके हैं।