उत्तराखंड
बार एसोसिएशन की आमसभा में गहमागहमी, अप्रैल में होंगे चुनाव
देहरादून। बार एसोसिएशन देहरादून की आमसभा में गहमागहमी के बीच अप्रैल में चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। जल्द ही चुनाव की तारीख तय कर दी जाएगी।
कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से दून बार एसोसिएशन के चुनाव नहीं हो सके। अब लगातार घट रहे कोरोना के मामलों के बाद एसोसिएशन ने चुनाव कराने का निर्णय लिया है। बुधवार को बार भवन में आमसभा का आयोजन जिसमे कई अधिवक्ताओं ने वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किये जा रहे कार्यों पर सवाल खड़े किए। अधिवक्ताओं को चैंबर आवंटन के लिए एकत्रित हुई धनराशि पर भी रिपोर्ट पेश की गई। काफी गहमागहमी के बीच अप्रेल में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। बार अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि मार्च में आचार संहिता लागू हो जाएगी और जल्द ही तारीख तय कर चुनाव कराए जाएंगे।