18 साल तक के बच्चों के लिए नया टीका ‘कोर्बेवैक्स’
देहरादून। कोरोना टीकाकरण के क्षेत्र में एक और अभूतपूर्व कदम।12-18 साल के बच्चों के लिए नया टीका “कोर्बेवैक्स”….
भारत की ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 से 18 साल के आयु वर्ग के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड -19 टीके कोर्बेवैक्स (Corbevax Vaccine) को सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी (EUA) दे दी है।
भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की विषय विशेषज्ञ समिति ने 14 फरवरी को 12 से 18 साल के किशोरों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके कोर्बेवैक्स को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी देने की सिफारिश की थी। इसके बाद डीसीजीआई ने यह मंजूरी दी है।
डीसीजीआई, कोर्बेवैक्स को वयस्कों के लिये सीमित आधार पर आपात इस्तेमाल के लिए अपनी मंजूरी 28 दिसंबर को ही दे चुका है। यह भारत में ही कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ विकसित आरबीडी आधारित टीका (RBD Based Vaccine) है।
(हालांकि, इस टीके को देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है।)