
ऋषिकेश। कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश के एक बूथ पर सुरक्षा कर्मी से ही उलझ गए। मतदान के दौरान अग्रवाल बूथ पर वोटिंग का जायजा लेने पहुंचे थे। वह बिना मॉस्क बूथ में घुसने लगे तो यहां तैनात सुरक्षा कर्मी ने उन्हें रोक दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा कर्मी से उलझ गए।
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर कोविड संक्रमण रोकने के लिए कड़ी गाइडलाइन जारी की थी। खासतौर पर मतदान के दिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो सके, इसके लिए मॉस्क अनिवार्य किया गया था। लेकिन कई जगह पर नेताओं ने खुद ही कोविड गाइडलाइन का उल्लघंन किया।
ऐसा नजारा ऋषिकेश में भी देखने को मिला। यहां प्रेमचंद अग्रवाल बिना मास्क के बूथ पर पहुंचे थे, उन्हें सुरक्षाकर्मी ने बिना मास्क मतदान कक्ष में घुसने से रोक दिया। इस पर दोनों बहस हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। लोग भी नेताजी की इस हरकत को लेकर कड़ी टिप्पणी कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि क्या यह नियम सिर्फ आम लोगों के लिए बनाए गए हैं और नेताओं को ऐसी छूट किसने दे दी। इस तरह के वाकये दूसरी सीटों पर भी सामने आए हैं, जहां कई बिना मास्क के लोगों को मतदान से रोकना पड़ा, इसे लेकर बहस भी हुई।