त्रिवेंद्र के घर में जश्न, निशंक को झटका

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर पर भाजपाइयों का हुजूम जुटने लग गया है। त्रिवेंद्र की डोईवाला विधानसभा सीट पर उनकी ही पसंद के प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है। इस सीट पर कांग्रेस के गौरव चौधरी को अपने ही गढ़ से वोट नहीं पड़ा। वहीं, भाजपा से बागी होकर लड़े जितेंद्र सिंह नेगी भी कुछ खास उलटफेर नहीं कर सके। इस विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को तगड़ा झटका लगा है। उनके संसदीय क्षेत्र से भाजपा को बामुश्किल दो ही सीटें मिलने का अनुमान है। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खटीमा विधानसभा सीट से लगातार पीछे चल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व माना जा रहा था कि निशंक ही प्रदेश के अगले मुखिया होंगे, लेकिन मौजूदा हालातों के अनुसार अब उनका रिपोर्ट कार्ड खराब हो गया है। वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत का कद एक बार फिर पार्टी में बढ़ गया है। गैरोला की लीडिंग जीत से जहां भाजपाइयों में खुशी की लहर है तो वहीं, रायपुर में काउ की जीत से भाजपा के लोग असहज दिख रहे हैं।