
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। भाजपा अभी 36 सीटों पर आगे चल रही है और 11 सीटें जीत चुकी है। हालांकि भाजपा के लिए बड़ा झटका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से हार जाना है। देहरादून जिले में भाजपा को चकराता रोड सभी सीटों पर कामयाबी मिली हैं। पौड़ी जिले में भी भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है।
देहरादून जिले में मसूरी से गणेश जोशी, राजपुर रोड से खाजनदास, धर्मपुर से विनोद चमोली, रायपुर से उमेश शर्मा काऊ, डोईवाला से बृजभूषण गैरोला, ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल, कैंट से सविता कपूर, सहसपुर से सहदेव पुंडीर, विकासनगर से मुन्ना सिंह चौहान जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका लालकुंआ से हरीश रावत और श्रीनगर से गणेश गोदियाल के चुनाव हार जाना है। रुद्रप्रयाग जिले की भी दोनों सीट भाजपा के खाते में आई है। नरेंद्रनगर में मुश्किल मुकाबले में फंसे सुबोध उनियाल भी चुनाव जीत गए हैं। जबकि हरिद्वार में हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।