उत्तराखंड
पौड़ी में दो बड़े सड़क हादसे, 6 की मौत 20 घायल

देहरादून। पौड़ी जिले में सोमवार को दो बड़े सड़क हादसे हुए। बारात लेकर लौट रही एक जीप खाई में जा गिरी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। 9 अन्य घायल हो गए। जिनमें तीन की गम्भीर हालात देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
यह हादसा पैठाणी से आगे टीला की तरफ स्योली मल्ली के बैंड के पास हुआ। जहां पर हादसा हुआ वहां सड़क की हालात काफी खराब बताई जा रही है। हालांकि पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि वाहन चल रहा ड्राइवर नशे में तो नहीं था।
दूसरा हादसा जयहरीखाल ब्लॉक में हुआ। धुमाकोट से सतपुली आ रहा मैक्स वाहन दूधारखाल के पास खाई में गिर गया। इसमें सवार 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों के सतपुली के हंस अस्पताल में भर्ती किया गया है।