
देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के निर्देशों के अनुसार आज सोमवार को चुनाव कौथिग स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव 14 फरवरी 2022, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कौथिग संदेश के तहत *ट्रांसजेंडर समुदाय* द्वारा डोर टू डोर जाकर *हर घर थाप वोट दें आप* नारे को साकार करने के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। जिसमें भगत सिंह कॉलोनी, एमडीडीए में घर –घर जाकर लोगों को आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को प्रभावी एवं सफल बनाने के व मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।