उत्तराखंड
दर्दनाक हादसा:: केदारनाथ में हेली की चपेट में आने से वित्त नियंत्रक की मौके पर ही मृत्यु

देहरादून। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (ucada) के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतू केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे श्री केदारनाथ धाम। हेलीपैड पर हेली से उतरते वक्त हेलीकॉप्टर की ब्लेड की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना आज दोपहर करीब 2 बजे की है। इस मामले में एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25अप्रैल को दर्शन के लिए खुल रहे हैं।