डीएवी में परीक्षा के दौरान छात्रनेताओं ने किया बवाल

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में परीक्षा के दौरान छात्रनेताओं ने जमकर बवाल किया। छात्रनेताओं ने परीक्षा नियंत्रक पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
सोमवार को कॉलेज में दोपहर की पाली में उस समय बवाल हो गया जब एमए sociology की परीक्षा शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार परीक्षा कक्ष में कुछ छात्रनेता भी परीक्षा देने बैठे थे जिनके पास नकल सामग्री थी। परीक्षा के दौरान जब कॉलेज की फ्लाइंग ने चेकिंग की तो दो छात्रनेताओं के पास पर्चियां पकड़ी गई। परीक्षा नियंत्रक ने एक छात्रनेता का यूएफएम कर दिया जिसके बाद छात्रनेता भड़क गए। सभी परीक्षार्थी कक्ष से बाहर आकर परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ धरना देने लगे। आरोप है कि परीक्षा नियंत्रक ने एक छात्रनेता का कॉलर पकड़ा जिससे मामला और बिगड़ गया। मौके पर पहुची डालनवाला थाना पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया। उधर, छात्रों का कहना है कि कल मंगलवार को प्राचार्य को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।