देहरादून। राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाली उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में पुरुष वर्ग का पहला मैच देहरादून वॉरियर्स और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के बीच खेला जाएगा। जबकि महिला वर्ग का पहला मैच पिथौरागढ़ हरिकेंस और नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच होगा। उधर, सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से लीग का फिक्सचर जारी किया गया।
आईपीएल की तर्ज पर होने वाली लीग के सभी 16 मुकाबले राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसका शुभारंभ 15 सितंबर को किया जाएगा। शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले मैच से पहले उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें बॉलीवुड गायक व संगीतकार बी प्राक लाइव प्रस्तुति देंगे।
इस समारोह में प्रतिभाग करने के लिए दर्शकों को पेटीएम इनसाइडर पर पंजीकरण करना होगा। वहीं, क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए सभी मैचों के लिए दर्शकों के प्रवेश को निशुल्क रखा गया है। जबकि लीग के मैचों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने कहा, दर्शकों के मनोरंजन के लिए सभी मैचों के दौरान संगीतमय कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। 15 सितंबर से पुरुष वर्ग और 16 सितंबर से महिला वर्ग के मैच खेले जाएंगे।
पुरुष वर्ग का फाइनल मैच 22 और महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। कहा कि यूपीएल उत्तराखंड के क्रिकेटरों को मंच देने के साथ यहां के दर्शकों के लिए मनोरंजन का बड़ा जरिया बनेगा। हमारा प्रयास है कि लीग को आईपीएल की तर्ज पर भव्य बनाया जाए।