अतुल शर्मा बने भारतीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश प्रभारी

देहरादून। भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने उत्तराखंड में प्रभारी के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अतुल शर्मा को मनोनीत किया है। उनसे उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने और आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने की आशा जताई है। भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन शर्मा ने उत्तराखंड में अतुल शर्मा को प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है उन्होंने उम्मीद जताई कि अतुल शर्मा ब्राह्मण समाज को संगठित करने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण करने के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध ब्राह्मण युवक युवतियों को जागरुक कर राष्ट्र एवं समाज के प्रति समर्पण की भावना पैदा करने का कार्य करेंगे। यही नहीं महासंघ की ओर से समय-समय पर मिलने वाले दिशानिर्देशों का सम्यक पालन करेंगे। महासंघ में जिम्मेदारी मिलने पर अतुल शर्मा का कहना है कि वह संगठन को उत्तराखंड में मजबूत करने की दिशा में शीघ्र ही एक सदस्यता अभियान शुरू करेंगे और आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी जल्द ही संगठन की बैठक आयोजित की जाएगी।