यूक्रेन से निकले और रोमानिया बॉर्डर पर फंसे केवि की शिक्षिकाओं के बच्चे, देखें वीडियो
देहरादून। यूक्रेन में फंसे देहरादून के तीन छात्र रोमानिया बॉर्डर तक तो पहुंच गए हैं, लेकिन यहां से आगे एयरपोर्ट तक कैसे पहुंचे, इसका उपाय नहीं मिल रहा है। इन तीनों छात्रों के परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है और मदद की गुहरा लगाई है।
देहरादून के केंद्रीय विद्यालय में तैनात तीन शिक्षिकाओं ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि यूक्रेन युद्ध का आज पांचवा दिन है। यूक्रेन से बच्चों की वापसी का कोई इंतजाम नहीं हो पाया है, ऐसे में परिवार की चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योकि उनके बच्चे वर्तमान में यूक्रेन में फंसे है।
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे द्वितीय वर्ष के छात्र सूर्यांश बिष्ट, प्रथम वर्ष की छात्रा आस्था एवं थर्ड ईयर की छात्रा श्रिया इस समय यूक्रेन में युद्ध के कारण फंसे हुए हैं। शिक्षिका रश्मि बिष्ट, अंजू सिंह एवं प्रीति पोखरियाल सहित सभी शिक्षक साथी एवं उनके पारिवारिक लोग चिंतित हैं।
अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचि डीएम लखेड़ा ने सीएम से गुजारिश की है कि इन तीनों छात्र- छात्राओं सहित अन्य उत्तराखंड वासियों की वतन वापसी हेतू शीघ्र ठोस प्रयास किये जाय ताकि पीड़ित परिवार के लोगों को राहत मिल सके। साथ ही साथ अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ सरकार से मांग करता है कि दोनों मुल्कों के बीच शांति के प्रयास स्थापित करने के लिये प्रयास किये जाएं। जिससे निर्दोष नागरिकों के जान माल की रक्षा हो सके। बताया कि यूक्रेन से निकलकर सूर्यांश बिष्ट और उसके साथी रोमानिया के बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं, लेकिन इससे आगे कैसे जाएंगे, कुछ जानकारी नहीं हो पा रही है। वह बॉर्डर पर ही फंसे हुए हैं।