देहरादून। यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच वहां फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी का रास्ता साफ हो गया है। भारत सरकार के प्रयासों से यूक्रेन में फंसे 250 छात्रों को सकुशल रोमानिया पहुंचा दिया गया है। वहां से भारत सरकार इन्हें विशेष विमान से ला रही है। उत्तराखण्ड के 90 से ज्यादा छात्र इस वक्त यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसें हैं।
जिन 250 छात्रों को भारतीय दूतावास ने सुरक्षित रोमानिया पहुँचाया है, उसमे श्रीनगर गढ़वाल की आकांक्षा भी है। इन्हें जल्द ही रोमानिया से एयर लिफ्ट किया जाएगा।
श्रीनगर की आकांक्षा ने बताया कि वह अपने सभी साथियों के साथ सुरक्षित रोमानिया पहुंच चुकी है। हालांकि उसने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद के दो दिन बहुत ही बुरे थे। पता नहीं कब जिंदगी खत्म हो जाती। खाने के लिए सामान तक नहीं मिल रहा था। एटीएम से रुपये भी नहीं निकल रहे थे। आकांक्षा ने एक वीडियो भी शेयर किया है।