उत्तराखंड
एक बार फिर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

देहरादून। कोविड के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। अब घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना पहले की तरह अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क के पकड़े जाने पर 500 से 1000 रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।