हिंदी दिवस की प्रासंगिकता पर वक्ताओं ने रखे अपने विचार
देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अंकिता द्वारा की गई। हिंदी दिवस की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के साथ साथ अन्य भाषाओं को सीखने पर बल दिया जाना चाहिए जिससे कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण के साथ साथ हिंदी भाषा भी प्रबल हो।
डॉ मीरा कुमारी ने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों में भाषा की स्थिति एवं नियमों के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए और हिंदी भाषा से संबंधित कुछ कविताओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ गुड्डी चमोली ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी तो हमारी राज भाषा, मातृ भाषा राष्ट्रीय भाषा है ही इसके साथ साथ हमें अपनी क्षेत्रीय भाषाओं को भी महत्व देना चाहिए।
स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा शिवांशी, स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा काजल, स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रा सौरभ ने हिंदी भाषा पर अपने विचार रखे। स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा मनिका राणा और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र आयुष ने काव्य पाठ किया। स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र प्रियांशु सिंह सजवान और दीप्ति ने हिंदी गीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू नेगी द्वारा की गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि अन्य भाषाओं के साथ साथ हमें हिंदी भाषा के विकास पर भी ध्यान देना चाहिए।जहां तक संभव हो सके अपने कार्यों को हिंदी में करने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम का मंच संचालन मनिका राणा द्वारा किया गया। इस मौके पर दिनेश वर्मा, डॉ सुशील कुमार कगड़ियाल, सोबन सिंह कोहली, अरविंद सिंह रावत, श्रद्धा सिंह, वैभव सिंह रावत आदि मौजूद रहे।