खेल
डेफ ओलंपिक में उत्तराखंड की पूनम को चीफ कोच की जिम्मेदारी

देहरादून। ब्राजील में होने वाले डेफ ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की पूनम तिवारी को भारतीय बैडमिंटन टीम के चीफ कोच की जिम्मेदारी दी गई है। एक से 15 मई तक होने वाले चैंपियनशिप के लिए भारतीय डेफ बैडमिंटन टीम रवाना हो चुकी है। टीम चैंपियनशिप में चार पुरुष व चार महिलाएं भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मूलरूप से अल्मोड़ा की रहने वाली पूनम ने अपने खेल करियर के दौरान कई नेशनल चैंपियनशिप में सूबे का नाम रौशन किया है। वे भारतीय रेलवे टीम की बैडमिंटन कोच और चयनकर्ता बोर्ड में भी शामिल हैं। इसके अलावा पूनम इंडिया जूनियर बैडमिंटन टीम की कोच भी रह चुकी हैं।