खेल

केवि बीरपुर की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में रमन व शिवाजी सदन ने मारी बाजी

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज 27वा वार्षिक खेलकूद दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ, विद्यालय खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय एथलीट रविन्द्र सिंह रोतेला ने बैंड पार्टी, एनसीसी, स्काउट और शिवाजी,टैगोर, अशोका, रमन सदन के प्रतिभागियों द्वारा दी गई सलामी परेड के साथ किया । उन्होंने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करते हुए सभी एथलीट से खेलों में आगे बढ़ने के लिए खूब मेहनत करने का संदेश दिया उन्होंने कहा यह खेलमंच रातों रात मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को शोहरत और दौलत के मंच पर पहुंचा देता है ! अतः अंतहीन मेहनत सुखद परिणाम देती है!

वार्षिक खेलकूद दिवस का शुभारंभ प्राथमिक कक्षाओं की मिनी स्पर्धा से शुरू हुआ जिसमें 50 मीटर रिले बालिका रेस में अशोका सदन के बच्चे सोनाक्षी , खुशी, योशिता ,श्रुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग में रमन सदन के आर्यन,अरुण, सुकुमार एवं अर्णव ने बाजी मारी अन्य प्राथमिक वर्ग की स्पर्धाओं में रुद्रांश,सृजना, अभियान ,अदिति, श्रेयांश , श्रेया शर्मा, एरियन , अवनी , कुशाग्र सोनी, अंकिता, प्रज्वल एवं सोनाक्षी चौहान ने प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मैडल प्राप्त किया।

सब जुनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तक की प्रतियोगिताओं में उत्सव, प्रीति, पवन , काजल , इशांत ,रिया बिष्ट , मयंक , स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जूनियर वर्ग की 200 मीटर,400 मीटर,100 मीटर स्पर्धा में आदित्य , एकता , नीतीश ,रूपम,आकांक्षा थापा ने प्रथम स्थान प्राप्त किए !मार्चपस्ट और ओवर आल चैंपियनशिप की ट्रॉफी 523 अंकों के साथ रमन सदन ने जीती, द्वितीय स्थान पर 429 अंकों के साथ शिवाजी सदन रहा

मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय एथलीट रविंद सिंह रौतेला द्वारा विजेता बच्चों को गोल्ड, सिल्वर, ब्राउज मैडल से नवाजा गया !

वार्षिक खेलकूद दिवस के समापन अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्य बसंती खम्पा ने कहा बच्चों खेल हमें जीवन की सबसे कीमती धरोहर स्वास्थ्य प्रदान करते हैं इसलिए खेलों में बढ़कर भाग लेना चाहिए़ ताकि स्वस्थ जीवन को जी सके !

वार्षिक खेलकूद दिवस के समापन अवसर पर सभी के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए विद्यालय के खेलकूद प्रभारी डी एम लखेड़ा ने आभार व्यक्त किया! इस अवसर पर उपप्राचार्य अलका तड़ियाल, एचएम आरती उनियाल, देवेंद्र सिंह, राना कादिर, जितेंद्र रावत, दीपमाला,ऋचा महेंद्रू, सविता चौधरी, मनीषा धस्माना, दमयंती खनका, हिमानी मेहता रचना पंत,देव कुमार, एसएम जवाद, रिखी, गौरव रावत,अन्नू थपलियाल, मंजू शर्मा स्वेता डबराल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक साथी उपस्थित थे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button