
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही पर पीआरडी जवान की मौत का आरोप है। आरोपी सिपाही के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला रुद्रप्रयाग जिले का है, जहां यात्रा ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने कथित तौर पर पीआरडी जवान की पिटाई कर हत्या कर दी। पीआरडी जवान की हत्या की सूचना पर रुद्रप्रयाग भ्रमण पर गए डीआईजी गढ़वाल भी अधीनस्थों से घटना की जानकारी ली है। इस घटना से महकमे में हड़कंप मचा है।
जानकारी के अनुसार थाना सोनप्रयाग क्षेत्र में तैनात पुलिस सिपाही और पीआरडी जवान यात्रा ड्यूटी पर थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते देखत मारपीट होने लगी। आरोप है कि पुलिस सिपाही ने पीआरडी जवान पर हेलमेट से कई बार सिर पर वार किए। इससे पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हुआ। जवान को इलाज हेतु हायर सेंटर एम्स भेजा गया। जहां इलाज के दौरान पीआरडी जवान की मौत हो गई। इधर, रुद्रप्रयाग पहुंचे डीआईजी केएस नगन्याल ने कहा कि आरोपी सिपाही के खिलाफ सोनप्रयाग थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।