खेल
दून की महिला बॉडीबिल्डर सिक्किम में दिखाएंगी दम, बॉडी देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

देहरादून। महिला बॉडी बिल्डर प्रतिभा थपलियाल नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। चैंपियनशिप का आयोजन 12 मार्च को सिक्किम के गंगटॉक में होगी।
देहरादून के धर्मपुर आंनद विहार की रहने वाली प्रतिभा इन दिनों सुर्खियों में है। उन्हें बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ऑफ सिक्किम की ओर से इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के तत्वावधान में होने वाले फेडरेशन कप 2022 महिला वर्ग में भाग लेंने का मौका मिला है।
बॉडी बिल्डर प्रतिभा के पति भुवनेश थपलियाल ने बताया कि 40 वर्षीय प्रतिभा पिछले तीन साल से नेहरू ग्राम किददुवाला स्थित बॉडी टेम्पल में जिम कर रही है। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली वह प्रदेश से एकमात्र महिला है।