
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज के एक छात्र ने अपनी ही सहपाठी छात्रा पर गोली चला दी। आरोपी छात्र फरार हो गया है जबकि छात्रा की अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत हो गई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में फार्मेसी की पढ़ाई केर रहे शामली के छात्र आदित्य और हरिद्वार निवासी वंशिका की किसी बात को लेकर अनबन हुई जिस पर छात्र ने असलाह निकालकर फायर झोंक दिया।

बताया जा रहा है कि आदित्य नशे का आदि थी और वंशिका से एकतरफा प्यार करता था। शाम करीब 4 बजे उसने इस वारदात से पहले वंशिका को कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाने पर वह भड़क गया। जैसे ही वंशिका कॉलेज से बाहर निकली, आदित्य ने तमंचे से उसपर फायर झोंक दिया। कॉलेज में गोली चलने की आवाज़ से हड़कंप मच गया। वंशिका को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गौ। मौके पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।