श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की नीतियों पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसी पार्टी के लोगों ने दिवंगत जनरल रावत के सीडीएस बनने पर सवाल उठाए। वे लोग सेना पर सवाल उठाते हैं।
दिल्ली से आ रही विकास की धारा को ठप न कर दें, बेईमान और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए वोट करें। वंशवाद और परिवारवाद, संप्रदायवाद और तुष्टिकरण को अपने वोट से बंद कर दें।
मोदी ने लोगों से पूछा कि आपने सुना है ना वे लोग देवभूमि में क्या बनाना चाहते हैं, क्या आप लोग उन्हें बनाने देंगे। उत्तराखंड को इनसे बचाना है या नहीं है।
उत्तराखंड में बाइब्रेंट विलेज और गंगा किनारे रीवर साइड फार्मिंग की जाएगी।