अपराध
ब्रेकिंग:: हैसियत प्रमाण पत्र बनाने की एवज में रिश्वत लेता पकड़ा गया पटवारी गिरफ्तार
देहरादून। ठेकेदार का हैसियत प्रमाण पत्र बनाने की एवज में रिश्वत मांगना पटवारी को भरी पड़ गया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। मामला हरिद्वार तहसील का है। एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर पर 8 मई को शिकायत दर्ज कराई कि वह यूपीसीएल में ठेकेदारी करना चाहता है जिसके लिए उसे हैसियत प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। तहसील के कई बार चक्कर काटने पर भी उसका प्रमाण पत्र नहीं बना। पटवारी नरेश कुमार सैनी ने हैसियत प्रमाण पत्र की जांच रिपोर्ट लगाने के एवज में चार हजार रुपए की मांग की। आज दोपहर सतर्कता सेक्टर देहरादून की टीम ने पटवारी नरेश कुमार सैनी हाल तैनाती लेखपाल, तहसील हरिद्वार को शिकायतकर्ता से चार हजार रूपए लेते हुए सैनीपुरम कॉलोनी रुड़की से रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया।