
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। सिटिंग सीएम पुष्कर सिंह धामी बेशक खटीमा विधानसभा सीट से हार गए हैं लेकिन पार्टी ने 70 में से 47 सीटो पर जीत हासिल कर बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं कांग्रेस को 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा जबकि दो निर्दलीय और दो सीट पर बसपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। अब सवाल खड़ा होता है कि सूबे में पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा।
सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड में सीएम की रेस में हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावा धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और मसूरी से विधायक गणेश जोशी की भी दावेदारी मानी जा रही है। बता दें कि राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 36 सीटों की जरूरत होती है। कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। वहीं 13 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिल चुकी है।
इसके अलावा अन्य पार्टियां चार सीटों पर आगे चल रही हैं। साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड राज्य बना था। तब से लेकर अब तक किसी भी पार्टी को जनता ने दोबारा सत्ता की कुर्सी पर नहीं बैठाया है। यहां बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से सरकार बनाती रही हैं। मगर पहली बार 2022 में पहली बार बीजेपी ने सत्ता में वापसी करके इतिहास रच दिया है।